अधिक मास 2026: क्यों 12 की जगह 13 महीने का होगा नया साल..दुर्लभ योग

अधिक मास 2026: क्यों 12 की जगह 13 महीने का होगा नया साल..दुर्लभ योग ; जहाँ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जल्द ही नया साल 2026 शुरू होने वाला है, वहीं हिंदी कैलेंडर के विक्रम संवत 2082 के अनुसार आने वाला यह वर्ष 12 की बजाय 13 महीनों का होगा। यह अतिरिक्त महीना ‘अधिक मास’ या ‘मलमास’ कहलाता है, और यह एक ऐसी ज्योतिषीय घटना है जिसके कारण साल में पूरे 30 दिन जुड़ जाते हैं।

ADS कीमत देखें ×

2026 में, ज्येष्ठ (Jyeshtha) महीना 30 दिनों का न होकर लगभग 59 दिनों का होगा, जिसका अर्थ है कि यह लगभग पूरे दो माह तक चलेगा।

Leave a Comment