Director

qq

श्री अजय कुमार सिंह

सावित्री सिंह महिला महाविद्यालय

मैं आप सभी को हमारे विद्यालय का निर्देशक के रूप में हार्दिक स्वागत करता हूँ। यह एक सुखद और मेरे लिए गर्व का पल है कि मैं इस शिक्षा संस्थान का हिस्सा हूँ और आपके साथ इस संवाद का हिस्सा बन सकता हूँ।

शिक्षा एवं ज्ञान के प्रति समर्पण करके गुरु निष्ठा के प्रति अप्रतिम उदाहरण उपस्थित करने वाले महाभारत के महान जननायक 'एकलव्य' ने जहा एक ओर शिक्षा के द्वारा समाज के सभी वर्गों एवं जातियों के लिए खोलकर संकीर्ण परिधि को तोड़कर शिक्षा को सर्वधर्म के लिए सर्वससुलभ किया उन्ही के नाम पर मऊ जनपद के परादा ऐतिहासिक ग्राम्यांचल की प्राकृतिक पृष्ठभूमि में 'सावित्री सिंह महिला महाविद्यालय' की स्थापना सम्मानित सदस्यों के सौजन्य से की गयी है |

यह महाविद्यालय आजमगढ़ विश्वविद्यालय - आजमगढ़ से सम्बद्ध, शासन एवं एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त है|

स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत इस महाविद्यालय में शिक्षा (बी०एल०एड०) की स्थाई मान्यता शासन एवं एन०सी०टी०ई० द्वारा प्राप्त है |
नए सत्र के शुभारम्भ पर हम महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षविदो, कर्मचारियो एवं छात्र/छात्राओ का स्वागत एवं हार्दिक अभिनन्दन करते है, तथा समाज के सभी वर्गों, जातियो एवं धर्मो के लोगो से आग्रह करते है की इस महाविद्यालय को हर सहयोग एवं समर्थन प्रदान करके सामाजिक क्रान्ति लाने में सक्रियभूमिका का निर्वहन करके, राष्ट्रीय चेतना के प्रसार में संवाहक बने |